Giridih News: राजनीतिक व प्रशासनिक पेंच में फंसी स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा की स्थापना

Giridih News: राजनीतिक व प्रशासनिक पेंच में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नये भवन के सामने स्वतंत्रता सेनानी सोना तिवारी की प्रतिमा स्थापित करने की योजना अधर में लटक गयी है.

By MAYANK TIWARI | August 14, 2025 9:18 PM

पंचायत समिति की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिये जाने के बाद भी एक राजनीतिक दल के विरोध व प्रशासनिक पेंच के कारण नयी बिल्डिंग के सामने स्वतंत्रता सेनानी सोना तिवारी की प्रतिमा की स्थापना नहीं हो सकी है.

झंडोत्तोलन से पूर्व दी जाती है श्रद्धांजलि

जानकारी के अनुसार पुराने प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के सामने स्वतंत्रता सेनानी सोना तिवारी का स्मारक स्थापित है. 15 अगस्त और 26 जनवरी को झंडोत्तोलन के पूर्व उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है. कालांतर में जब नया प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन बना तो झंडोत्तोलन के लिए पंचायत समिति के फंड से चबूतरा का भी निर्माण किया गया. इस बीच पंचायत समिति की बैठक में स्वतंत्रता सेनानी सोना तिवारी के स्मारक को नयी बिल्डिंग के सामने स्थापित करने और उनकी प्रतिमा लगाने पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया. जनवरी में प्रतिमा स्थापित करने को ले स्टेज का भी निर्माण शुरू हो गया. इसी बीच एक राजनीतिक दल के विरोध के कारण मामला अधर में लटक गया.

स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर राजनीति अनुचित, प्रशासन को करनी चाहिए पहल : प्रमुख

प्रमुख राजकुमार पाठक ने कहा कि नयी ब्लॉक बिल्डिंग के समक्ष झंडोत्तोलन के समय स्वतंत्रता सेनानी सोना तिवारी के स्मारक पर पुष्प अर्पित करने पुराने बिल्डिंग के पास जाना होता है. इस निहित पंचायत समिति की बैठक में लिये गये प्रस्ताव के आलोक में प्रतिमा स्थापित करने का काम शुरू हुआ था. कहा कि यहां प्रतिमा का खर्च भी स्वतंत्रता सेनानी सोना तिवारी के परिजन वहन कर रहे थे. इसके बाद भी राजनीतिक विरोध व प्रशासनिक पेंच में मामला अधर में लटक गया है. स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर राजनीति अनुचित है. प्रशासन को इसमें सकारात्मक पहल करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है