Giridih News: झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

Giridih News: झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति रांची, स्वास्थ्य समिति गिरिडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगोदर के तत्वावधान में बेको पश्चिमी पंचायत में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया.

By MAYANK TIWARI | August 25, 2025 11:06 PM

शिविर में किशोरी छात्राओं, महिलाओं की विशेष रूप से जांच कर उन्हें मुफ्त दवा दी गयी. उद्घाटन मुखिया मुनेजा खातून ने किया. शिविर में एचआइवी, टीबी, हेपेटाइटिस बी व सी समेत अन्य रोगों की जांच की गयी. राज्य एड्स नियंत्रण समिति के टेक्निकल सपोर्ट यूनिट के कृष्णा साहा ने बताया कि झारखंड सरकार के निर्देश पर शिविर लगाया गया है. इसमें खासकर गर्भवती महिलाओं में एचआइवी की जांच की जानी है. गर्भवती महिला किसी भी रोग से ग्रस्त है, तो उसके गर्भ में पल रहे बच्चा निरोग रहे, इसकी जांच, सलाह और दवा का वितरण किया जा रहा है.

100 महिला-पुरुषों की की गयी जांच

कहा कि बगोदर प्रखंड का बेको गांव ऐसा गांव है, जहां के अधिकांश पुरुष देश- विदेश में मजदूरी करते हैं. ऐसे में सावधानी जरूरी है. मुखिया मुनेजा खातून ने कहा कि शिविर में सौ महिला-पुरुष का की जांच की गयी. इसमें एक भी एचआइवी पॉजिटिव नहीं मिले. मौके पर सीएचसी बगोदर के आयुष चिकित्सक डॉ रमापति, गिरिडीह से रंजन कुमार, पवन पवार सिन्हा, मो मुस्तकीम, धनंजय पांडेय, सुमित्रा कुमारी, उदय प्रताप आर्य, संतोष कुमार, विजय कुमार शर्मा, सर्विला कुमारी, चंदन कुमार, अभिषेक कुमार, सोनी कुमारी, बबलू सिंह, पंसस निखत परवीन, उप मुखिया सूरज कुमार, रियाज अंसारी, रियाजउद्दीन अंसारी, सराफत अंसारी, रियासत अंसारी, कार्तिक साव, बलटू साव, छोला महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है