Giridih News: लकड़गढ़ा महादेव मंदिर में विशेष पूजा शुरू

Giridih News: एक माह तक चलने वाले विशेष पूजा में श्रद्धालु अलसुबह मंदिर प्रांगण स्थित शिवगंगा में स्न्नान कर भगवान भोलेनाथ की सामूहिक पूजा करेंगे.

By MAYANK TIWARI | October 9, 2025 12:01 AM

कार्तिक माह शुरू होने के साथ ही बुधवार को देवरी प्रखंड के चतरो घासीडीह स्थित लकड़गढ़ा महादेव मंदिर में विशेष पूजा की शुरुआत हो गयी. एक माह तक चलने वाले विशेष पूजा में श्रद्धालु अलसुबह मंदिर प्रांगण स्थित शिवगंगा में स्न्नान कर भगवान भोलेनाथ की सामूहिक पूजा करेंगे. पूजा में कार्तिक जागरण समिति के बहादुर साव, दिवाकर सिंह, संजय सिंह, विजय राय, संजय साव, अजय साव, टिंकू राणा, वरुण राणा, उपेंद्र राय, बदरी साव, विकास साव, रवि वर्मा, छकौड़ी राणा, टुपलाल यादव, सौरव कुमार, राजीव रंजन, रोहित राय, शुभम गुप्ता, पीयूष बरनवाल, गणेश साव, रितेश कुमार आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है