Giridih News :उसरी नया पुल पर विशेष वाहन जांच अभियान

Giridih News: दुर्गापूजा को लेकर गिरिडीह पुलिस पूरी तरह से अलर्सट है. शहर में शांति व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. शनिवार की रात नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन के नेतृत्व में उसरी नया पुल पर वाहनों की जांच की गयी.

By PRADEEP KUMAR | September 7, 2025 12:25 AM

दुर्गापूजा को लेकर गिरिडीह पुलिस पूरी तरह से अलर्सट है. शहर में शांति व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. शनिवार की रात नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन के नेतृत्व में उसरी नया पुल पर वाहनों की जांच की गयी. अभियान के दौरान चारपहिया और दोपहिया वाहनों की डिक्की, कागजात और अन्य की जांच की गयी. पुलिस संदिग्ध लोगों और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रख रही है. जांच के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गयी. नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि दुर्गा पूजा में शहर के विभिन्न इलाकों में भारी भीड़ रहती है. ऐसे में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकना पुलिस की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि अभी से ही पुलिस प्रशासन की ओर से संवेदनशील स्थानों की पहचान कर ली गई है और वहां विशेष चौकसी बरती जाएगी. उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है