Giridih News: बेटा-बहू व पोते ने किया हमला, महिला घायल

Giridih News: महिला ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने मेरी नाक में पहना हुआ नकचन और कान की बाली छीन ली. धमकी दी कि यदि थाना-पुलिस किया, तो जान से मरवा देंगे.

By MAYANK TIWARI | August 13, 2025 11:26 PM

जमुआ थाना क्षेत्र के बेरहाबाद गांव में एक महिला ने अपने सौतेले पुत्र को फर्जी तरीके से उसके नाम पर चला रहे सीम को बंद करने को कहा, तो बेटे ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. घायल महिला ढलिया देवी ने पुलिस से शिकायत की है. कहा है कि वह अपने घर में बैठी थे. उनके पति गिरो रविदास घर से बाहर बैठकर किताब पढ़ रहे थे. इस दौरान मेरा बड़ा सौतेला बेटा लालबिहारी दास, पोता नितेश कुमार, मिथलेश कुमार, बहू फुलवा देवी आदि लाठी-डंडा व नुकीला हथियार लेकर मेरे पास आये और कहने लगे कि कहां है गिरो रविदास. पति के खोजने का कारण पूछा, तो कुछ नहीं बोले. इसी दौरान उनकी नजर मेरे पति पर पड़ी. उक्त सभी उन्हें घसीटते हुए घर के कोने में ले गये और लात-मुक्का से मारपीट करने लगे. जान मारने के लिए गर्दन दबाने लगे. वह किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकले. तब बहू फुलवा देवी ने घर का दरवाजा बंद कर दिया और सभी मेरे साथ मारपीट करने लगे. चेहरे पर तेजधार हथियार से वार कर दिया. उसके चिल्लाने की आसपास के लोग पहुंचे और दरवाजा खुलवा कर मुझे बाहर निकाला.

जान से मारने की धमकी भी दी

महिला ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने मेरी नाक में पहना हुआ नकचन और कान की बाली छीन ली. धमकी दी कि यदि थाना-पुलिस किया, तो जान से मरवा देंगे. महिला ने कहा कि मेरे इस बेटे ने फर्जी ढंग से एक सीम कार्ड मेरे नाम का से लिया था. जब मैं बैंक में केवाइसी कराने गयी, तो फर्जी सीम कार्ड का खुलासा हुआ. आवेदन देकर उसने सीम कार्ड बंद करवा दिया. इससे उसका मोबाइल बंद हो गया. इसके बाद सभी धमकी देने लगे कि सीम कार्ड चालू कराओ नहीं तो सभी मार देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है