Giridih News: छठी कक्षा की जोयता भरतनाट्यम की बनीं विजेता

Giridih News: धनबाद में आयोजित अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह की कक्षा छठी की छात्रा जोयता कुमार ने इस प्रथम स्थान प्राप्त कर ना सिर्फ अपने विद्यालय और अभिभावकों का, बल्कि गिरिडीह जिले का भी नाम रोशन किया है.

By MAYANK TIWARI | July 22, 2025 1:25 AM

धनबाद में आयोजित अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह की कक्षा छठी की छात्रा जोयता कुमार ने इस प्रथम स्थान प्राप्त कर ना सिर्फ अपने विद्यालय और अभिभावकों का, बल्कि गिरिडीह जिले का भी नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता में 18 से 21 जुलाई तक विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया. जोयता ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति से निर्णायकों और दर्शकों का दिल जीत लिया. कोलकाता से आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों ने जोयता को मोमेंटो और प्रमाणपत्र दिया. विद्यालय की प्राचार्य डॉ सोनी तिवारी ने जोयता को सम्मानित किया. कहा कि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेल, नृत्य, संगीत और कला को भी समान महत्व दिया जाता है. विद्यालय के चेयरमैन बलजीत सिंह सलूजा ने भी जोयता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि विद्यालय हमेशा से छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है