Giridih News :यज्ञ के दौरान मना श्रीराम जन्मोत्सव

Giridih News :मानिकबाद बक्को स्थित भगवती मंदिर (शीतला माता) में आयोजित दुर्गा शतचंडी महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के सातवें दिन आचार्य महामंडलेश्वर अमरजीत दास के नेतृत्व में यज्ञ मंडप में सभी देवी देवताओं का आह्वान किया गया. इस दौरान श्रीराम जन्मोत्सव भी मनाया गया.

By PRADEEP KUMAR | April 6, 2025 11:13 PM

मानिकबाद बक्को स्थित भगवती मंदिर (शीतला माता) में आयोजित दुर्गा शतचंडी महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के सातवें दिन आचार्य महामंडलेश्वर अमरजीत दास के नेतृत्व में यज्ञ मंडप में सभी देवी देवताओं का आह्वान किया गया. इसके बाद भगवान श्रीराम का जनमोत्सव मनाया गया. इधर, श्रीमद्भागवत कथा के छठे संध्या भगवान गोवर्धन कथा के साथ में रुक्मिणी विवाह हुआ और फूलों की होली खेली गयी. देवी हेमलता जी ने कहा कि सनातन धर्म में पाणी ग्रहण संस्कार शास्त्रों के अनुसार होना चाहिए. लेकिन, आज ऐसा नहीं हो रहा, जिससे समाज में रिश्ते बिगड़ रहे हैं. आयोजन को सफल बनाने में समाजसेवी पवन बिहारी यादव, मुखिया महेश वर्मा, उमेश यादव, संतोष यादव, अशोक यादव, लालजीत चौधरी, मनोहर महतो, दामोदर वर्मा, बमशंकर उपाध्याय, प्रवीण वर्मा, शिबू यादव, मंटू यादव, सिकंदर सिंह, चंदर यादव, गिरजा राय, राकेश सिंह, साधु राम, बाबूलाल यादव, मनोज पंडित, राजकुमार सिंह, अजय यादव आदि अपना योगदान दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है