Giridih News :महावीर जयंती पर गिरिडीह में निकली शोभा यात्रा

Giridih News :मानव समाज को जिओ और जीने दो का संदेश देनेवाले भगवान महावीर की जयंती को लेकर गुरुवार को गिरिडीह के बड़ा चौक स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग शामिल हुए.

By PRADEEP KUMAR | April 10, 2025 11:10 PM

मानव समाज को जिओ और जीने दो का संदेश देनेवाले भगवान महावीर की जयंती को लेकर गुरुवार को गिरिडीह के बड़ा चौक स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग शामिल हुए. महिलाएं भगवान महावीर के संदेश जिओ और जीने दो का जयकारा लगाते और बैंड बाजे की धुन पर झूमते हुए चल रही थीं. वहीं रथ पर भगवान महावीर की अष्टधातु की प्रतिमा को सजाकर नगर भ्रमण कराया गया. शोभायात्रा में दो वाहनों पर बच्चों की टोली शामिल हुई, तो दो घोड़ों पर युवक भी प्रहरी के रूप में शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे थे. वहीं समाज के लोग जयकारा लगा रहे थे. मंदिर से निकलने के दौरान भक्तों ने रथ की आरती उतारी. शहर के अलग अलग हिस्सों से गुजरने के दौरान पूरा शहर भगवान महावीर की भक्ति में लीन दिखा. समाज की राजश्री जैन ने कहा कि आज विश्वभर में भगवान महावीर की जयंती धूमधाम से मनायी जा रही है. शोभा यात्रा की समाप्ति के बाद मंदिर में कलश भी होगा. शोभा यात्रा में अशोक जैन, रमेश जैन, महेश जैन, मंजू जैन, सुनील जैन, अंकित जैन, अजय जैन, पदम जैन, विजय सेट्ठी, अमित जैन, नवीन सेट्ठी, छोटू जैन,राजन जैन, रिसर्व जैन, अविनाश सेठी, सार्थक जैन, विनीता जैन समेत कई भक्त शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है