Giridih News: छात्रा से छेड़खानी मामले की जांच करने विद्यालय पहुंचे एसडीपीओ

Giridih News: प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही मामले का अनुसंधान तेज कर दिया गया है. प्रधानाध्यापक ट्रेनिंग के लिए बगोदर जाने के कारण एसडीपीओ को उनसे कोई जानकारी नहीं मिला. उन्होंने एक महिला शिक्षिका व एक सहायक शिक्षक समेत कई स्कूली छात्राओं से पूछताछ की.

By MAYANK TIWARI | October 16, 2025 10:40 PM

बिरनी प्रखंड के एक सरकारी विद्यालय में सहायक शिक्षक इजहार आलम द्वारा दलित व पांचवीं क्लास की छात्रा से छेड़खानी मामले के जांच करने गुरुवार को बगोदर सरिया के एसडीपीओ धनंजय राम जांच के लिए स्कूल पहुंचे. इस मामले में बिरनी थाना में शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट व एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही मामले का अनुसंधान तेज कर दिया गया है. प्रधानाध्यापक ट्रेनिंग के लिए बगोदर जाने के कारण एसडीपीओ को उनसे कोई जानकारी नहीं मिला. उन्होंने एक महिला शिक्षिका व एक सहायक शिक्षक समेत कई स्कूली छात्राओं से पूछताछ की. लगभग एक घंटे पूछताछ के बाद पीड़ित छात्रा के घर पहुंचकर उससे इसकी जानकारी ली.

दो छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ा, उपस्थिति हुई कम

घटना के बाद दो दलित छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ दिया है, तो वहीं स्कूल में घटना की सूचना के बाद छात्र- छात्राओं की उपस्थिति भी काफी प्रभावित हुई है. इसमें 50 प्रतिशत उपस्थिति कम हो गयी है.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

एसडीपीओ ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है