Giridih News :प्रश्न पत्र लीक मामले में एसडीपीओ कोडरमा ने की पूछताछ

Giridih News :जैक की मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच कर रहे कोडरमा एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह सोमवार को एक बार फिर गिरिडीह पहुंचे और कई लोगों से लोगों से पूछताछ की.

By PRADEEP KUMAR | March 17, 2025 11:24 PM

जैक की मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच कर रहे कोडरमा एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह सोमवार को एक बार फिर गिरिडीह पहुंचे और कई लोगों से लोगों से पूछताछ की. एसडीपीओ ने तिसरी के बीडीओ मनीष के अलावा गिरिडीह शहर में स्थित स्ट्रांग रूम के प्रभारी और वहां तैनात सुरक्षा पदाधिकारी से भी पूछताछ की है. तीनों से पूछताछ समाहरणालय में ही की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को एसडीपीओ ने स्ट्रांग रूम के प्रभारी से मजदूरों को लगाने, प्रश्न पत्र को उतरवाने से लेकर कमरे के अंदर पहुंचाने के संबंध में पूछताछ की है. यह भी जानने का प्रयास किया की सीरियल नंबर से रखवाने के दौरान की पूरी प्रक्रिया क्या थी. बीडीओ से पूछा गया कि वह किस दिन प्रश्न पत्र लेने आये थे और प्रश्न पत्र रिसीव करने से लेकर उसे बैंक में जमा करने तक उन्हें यह पता कैसे नहीं चला कि बंडल फटा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है