Giridih News: धनवार बाजार में यातायात व्यवस्था को ले एसडीओ ने की बैठक

Giridih News: धनवार बाजार में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दण्डाधिकारी अनिमेष रंजन की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की गयी.

By MAYANK TIWARI | August 26, 2025 11:26 PM

बैठक में निर्णय लिया गया कि फल, सब्जी, ठेला एवं अन्य दुकानें सड़क के सीमांकन क्षेत्र के अंदर ही लगाई जायेगी. बस चालक, कंडक्टर और कॉन्ट्रेक्टर को सख्त निर्देश दिया गया कि वे यात्रियों को केवल बस स्टैंड पर ही चढ़ाएं या उतारें, बीच सड़क पर रुकने की स्थिति में उनके विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई होगी. साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि वे मुख्य मार्ग पर दोपहिया वाहन खड़ाकर खरीदारी न करें. इसके लिए नगर पंचायत धनवार द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थल (धनवार प्रखंड परिसर, पुराना भवन के पास) का उपयोग अनिवार्य रूप से करने को कहा गया.

वाहनों को दी गयी सख्त चेतावनी

सड़क पर अवैध रूप से खड़े पाए जाने वाले वाहनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई. यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए मुख्य मार्ग पर दण्डाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी सुनिश्चित की जाएगी. एसडीओ ने स्पष्ट किया कि धनवार बाजार में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार केवल सीमांकन क्षेत्र में ही दुकानें लगाएंगे तथा बसों का ठहराव सिर्फ बस स्टैंड में ही होगा. आमजन से अपील की गई कि वे नियमों का पालन करें और प्रशासन को सहयोग दें. वहीं एसडीपीओ ने बस चालकों और कंडक्टरों को चेतावनी देते हुए कहा कि बीच सड़क पर यात्रियों को चढ़ाने-उतारने की प्रथा को तत्काल समाप्त करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर अंचल अधिकारी धनवार यशवंत सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, धनवार हर्ष वर्धन तथा थाना प्रभारी, धनवार सतेन्द्र कुमार पाल उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है