Giridih News :गिरिडीह में ठंड को देखते हुए 10 तक बंद रहेंगे स्कूल

Giridih News :जिले में पड़ ठंड और शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी विशेष बुलेटिन में गिरिडीह जिला को येलो जोन रखते हुए ठंड और शीतलहर की चेतावनी दी गयी है.

By PRADEEP KUMAR | January 8, 2026 11:17 PM

मौसम विभाग की चेतावनी के आलोक में उपायुक्त राम निवास यादव ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34 के तहत आदेश जारी करते हुए जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं निजी विद्यालयों में केजी से 12वीं तक की कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य नौ व 10 जनवरी तक स्थगित करने का निर्देश दिया है. आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि उक्त अवधि के दौरान विद्यालयों में गैर-शैक्षणिक कार्य पूर्ववत नियमित रूप होंगे.

निर्देश का सख्ती से पालन करें स्कूल

सभी विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से पालन का निर्देश दिया गया है. ठंड में कमी नहीं आने और कनकनी बढ़ने के कारण प्रशासन ने छुट्टी दो दिन और बढ़ा दिया है. प्रशासन ने अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन से बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है