Giridih news: कबड्डी प्रतियोगिता में सरिया कॉलेज का बेहतर प्रदर्शन

Giridih news: प्रतियोगिता ग्रिजली कॉलेज झुमरी तिलैया में आयोजित की जा रही है जिसमें विश्वविद्यालय अंतर्गत कई कॉलेज की टीम में भाग लिए हैं. सरिया महाविद्यालय की टीम ने चतरा कॉलेज को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाया.

By MAYANK TIWARI | September 27, 2025 12:39 AM

विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के अंतर्गत अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में सरिया कॉलेज का टीम का बेहतर प्रदर्शन रहा और सेमीफाइनल तक पहुंचा. यह प्रतियोगिता ग्रिजली कॉलेज झुमरी तिलैया में आयोजित की जा रही है जिसमें विश्वविद्यालय अंतर्गत कई कॉलेज की टीम में भाग लिए हैं. सरिया महाविद्यालय की टीम ने चतरा कॉलेज को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाया.

कबड्डी प्रतियोगिता में सरिया कॉलेज द्वितीय स्थान पर

वहीं फाइनल में पहुंचने के लिए गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह से मुकाबला हुई जिसमें सरिया महाविद्यालय की टीम की पराजय हुई तथा आगे का सफर समाप्त हो गया. बताते चलें कि विगत कबड्डी प्रतियोगिता में सरिया कॉलेज द्वितीय स्थान में रहने में सफल रहा था. इस प्रतियोगिता में सरिया महाविद्यालय के 10 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया तथा टीम मैनेजर के रूप में मुन्ना राणा ने नेतृत्व किया. सरिया महाविद्यालय के कबड्डी टीम के द्वारा सम्मानजनक प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों को बधाई दी है जिसमे प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल, प्रो कार्तिक प्रसाद यादव, प्रो अरुण कुमार, प्रो आरके मिश्रा, डॉ आशीष कुमार सिंह, डॉ प्रमोद कुमार आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है