Giridih News: बाल मित्र ग्राम चौकी में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
Giridih News: बाल मित्र ग्राम चौकी में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन द्वारा संचालित बाल मित्र ग्रामों के युवाओं और बाल मित्र ग्राम समिति ने ‘करुणा के लिए दौड़’ का आयोजन किया. इसमें 30 युवक-युवतियों ने भाग लिया.
बाल मित्र ग्राम चौकी में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन द्वारा संचालित बाल मित्र ग्रामों के युवाओं और बाल मित्र ग्राम समिति ने ‘करुणा के लिए दौड़’ का आयोजन किया. इसमें 30 युवक-युवतियों ने भाग लिया. बालक वर्ग में दो किमी की दौड़ में फुटका के हेमलाल टुडू प्रथम, चौकी के टाइगर सिंह द्वितीय तथा जेरोडीह के अमित बास्के तीसरे स्थान रहे. वहींस बालिका वर्ग की एक किमी दौड़ में चौकी की सुनीता हेंब्रम प्रथम, महतोधरण की मुन्नी हेंब्रम दूसरे और सुष्मिता हेंब्रम तीसरे स्थान पर रही. मौके पर बीएमजी समिति सदस्य इंद्रदेव सिंह, सेविका नीलम गुप्ता, जलसहिया उमा देवी, वार्ड सदस्य भागवती देवी, बाल पंचायत सदस्य सुष्मिता हेंब्रम, बाल पंचायत सदस्य बिट्टू गुप्ता, संतोष मुर्मू, संदीप टुडू, अमित मुर्मू, सुभाष मरांडी, पुरुषोत्तम सिंह, युगल महतो, महफूज अंसारी, पुष्पा देवी, अहिल्या सिंह, अभिमन्यु कुमार, मनीष सिंह, संजय हेंब्रम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
