Giridih News: आरएसएस का विजयादशमी उत्सव सह पथ संचलन का आयोजन

Giridih News: नगरवासियों ने जगह-जगह स्वयंसेवकों पर पुष्पवृष्टि कर उनका स्वागत किया. मोहनपुर दुर्गा मंदिर में पहुँचकर कार्यक्रम का समापन हुआ. यहाँ मां दुर्गा के समक्ष शस्त्र पूजन किया गया.

By MAYANK TIWARI | September 30, 2025 9:35 PM

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गिरिडीह खंड इकाई की ओर से मंगलवार को विजयादशमी उत्सव सह पथ संचलन का आयोजन किया गया. खंड कार्यकारिणी के नेतृत्व में यह पथ संचलन अजीडीह स्थित विवाह भवन से प्रारंभ हुआ और नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मोहनपुर दुर्गा माता मंदिर तक पहुँचा. घोष वादन की धुन पर पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर अनुशासित रूप से चल रहे थे. नगरवासियों ने जगह-जगह स्वयंसेवकों पर पुष्पवृष्टि कर उनका स्वागत किया. मोहनपुर दुर्गा मंदिर में पहुँचकर कार्यक्रम का समापन हुआ. यहाँ मां दुर्गा के समक्ष शस्त्र पूजन किया गया.

संयुक्त रूप से किया पूजन

इस अवसर पर सह प्रांत प्रचारक राजीव कांत, खंड कार्यवाह संतोष जी और मुख्य अतिथि संतोष राणा ने संयुक्त रूप से पूजन संपन्न कराया. कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवकों ने संघ प्रार्थना भी की. विजयादशमी उत्सव को संबोधित करते हुए सह प्रांत प्रचारक राजीव कांत ने कहा कि भारत प्रारंभ से ही विश्व गुरु रहा है. संघ की नित्य शाखा से व्यक्ति निर्माण होता है, व्यक्ति से समाज और समाज से राष्ट्र का निर्माण होता है. उन्होंने कहा कि जब-जब देश पर संकट आया है, स्वयंसेवकों ने अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर समाज और राष्ट्र की सेवा की है. इस मौके पर जिला कार्यवाह वीर प्रताप शिव, सह जिला कार्यवाह प्रयाग, विभाग सेवा प्रमुख गौरी शंकर, नगर कार्यवाह सोनू गुप्ता, जिला व्यवस्था प्रमुख बबलू कुमार, संतोष खत्री, संजीव शर्मा, राजेश, सोमनाथ, रंजीत, दिलीप साव, संदीप, मुकेश रंजन, राजकुमार, अरविंद, रोहित, मंतोष, शंभु, किशुन, आकाश, प्रमोद समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है