Giridih News :विश्व शांति दिवस पर रोटरी व इनर व्हील क्लब का कार्यक्रम

Giridih News :विश्व शांति दिवस के अवसर पर नेताजी चौक स्थित रोटरी नेत्र चिकित्सालय में गिरिडीह रोटरी क्लब व इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाइन ने कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीसी रामनिवास यादव थे.

By PRADEEP KUMAR | September 20, 2025 12:10 AM

कार्यक्रम की शुरुआत डीसी रामनिवास यादव व क्लब के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. डीसी श्री यादव ने उपस्थित लोगों को विश्व शांति दिवस का महत्त्व बताया. लोगों को कठिन परिस्थितियों में भी शांत रहने का तरीका बताया. अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया. मौके पर कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया, पीयूष मुसद्दी, रोहित जैन, कविता राजगढ़िया, स्मृति आनंद, पूनम सहाय, राजेंद्र बगेड़िया, देवेंद्र सिंह, विजय सिंह, अमित गुप्ता, राखी झुनझुनवाला, संगीता सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है