Giridih News :बस स्टैंड से आंबेडकर चौक जाने वाली सड़क वन-वे घोषित, दोपहिया वाहनों पर भी रोक

Giridih News :शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. बस स्टैंड से आंबेडकर चौक जाने वाली सड़क को पूरी तरह से वन-वे घोषित कर दिया गया है.

By PRADEEP KUMAR | September 10, 2025 10:55 PM

बस स्टैंड से आंबेडकर चौक जाने वाली सड़क वन-वे घोषित, दोपहिया वाहनों पर भी रोक

10. गिरिडीह. 61. बस स्टैंड रोड में लगाया गया बेरेकेडिंग

प्रतिनिधि, गिरिडीह

शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. बस स्टैंड से आंबेडकर चौक जाने वाली सड़क को पूरी तरह से वन-वे घोषित कर दिया गया है. अब इस मार्ग से वाहन सिर्फ आंबेडकर चौक से बस स्टैंड की ओर ही आ पायेंगे, लेकिन बस स्टैंड से आंबेडकर चौक की दिशा में किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. ट्रैफिक डीएसपी कौसर अली ने बताया कि यह सड़क काफी संकरी है. अब तक दोनों ओर से वाहनों का आवागमन होने के कारण यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी. कई बार एंबुलेंस और इमरजेंसी वाहनों को भी जाम में फंसना पड़ता था जिससे मरीजों और आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए इसे वन-वे बनाया गया है. डीएसपी ने स्पष्ट किया कि इस मार्ग से न तो बड़े वाहन और न ही अब दोपहिया वाहनों को प्रवेश करने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नियम सभी पर समान रूप से लागू होगा. इस सड़क से किसी भी पुलिस अधिकारी का वाहन भी नहीं गुजरेगा. सिर्फ एंबुलेंस और अन्य इमरजेंसी वाहन ही इस मार्ग का इस्तेमाल कर सकेंगे. कहा कि शहर की भीड़भाड़ कम करने और सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आने वाले दिनों में अन्य जगहों पर भी इस तरह के कदम उठाए जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है