Giridih News: धुरैता से कटरियाटांड़ जानेवाला पथ हो गया है जर्जर

Giridih News: एक किलोमीटर के इस मार्ग पर आधे किलोमीटर का सफर मीलों का सफर लगता है. एक बार इधर से गुजरने के बाद लोग किसी और लंबे घुमावदार मार्ग से गुजरना ठीक समझते हैं.

By MAYANK TIWARI | August 27, 2025 12:14 AM

प्रतिनिधि, झारखंडधाम. जमुआ प्रखंड की धुरैता पंचायत की मुख्य सड़क से कटरियाटांड़ जानेवाला पथ अत्यंत जर्जर हो गया है. कीचड़ और जलजमाव के कारण इधर से दोपहिये तो क्या पैदल गुजरना तक मुश्किल हो गया है. उक्त पथ से धुरैता के अलावे अन्य पंचायतों के लोग भी गुजरते हैं. एक किलोमीटर के इस मार्ग पर आधे किलोमीटर का सफर मीलों का सफर लगता है. एक बार इधर से गुजरने के बाद लोग किसी और लंबे घुमावदार मार्ग से गुजरना ठीक समझते हैं.

जनप्रतिनिधियों पर उदासीनता का आरोप

इस समस्या से बार-बार रूबरू कराये जाने के बाद भी जनप्रतिनिधियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है. स्थानीय युवा किशोर यादव, शिबू यादव, जीवलाल यादव, छोटू यादव, मुकेश यादव आदि ने कहा कि सांसद या विधायक जनसमस्याओं के समाधान में कोई रुचि नहीं रखते. जिप सदस्य को इस ओर ध्यान देना चाहिए. पप्पू उपाध्याय, मंटू उपाध्याय, रघुनंदन रजक व योगेंद्र रजक ने कहा कि कुछ लोग हर मामले में जाति की राजनीति चलाते हैं. कहा कि पंचायत स्तर की समस्याओं अथवा विवादों को नेता जातिगत रंग नहीं दें. कहा कि लोग अपने-अपने घर संभाल लें तो देश की 80 फीसदी समस्याओं का समाधान हो जायेगा.

पंसस ने किया पहल करने का दावा

मुखिया प्रदीप सिंह ने कहा वे समस्या से वाकिफ हैं और समस्याओं समाधान के लिए पहल कर रहे हैं. पंसस उर्मिला देवी ने कहा कि उक्त सड़क की बदहाली को दूर करने के लिए पंचायत समिति की बैठक में इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है. वे उक्त सड़क की मरम्मत का कार्य जल्दी शुरू कराने की पक्षधर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है