Giridih News: जरीडीह से लंगूरडीहा को जोड़नेवाली सड़क बदहाल, परेशानी

Giridih News: बिरनी प्रखंड के जरीडीह व खैरीडीह पंचायत को जोड़नेवाले मुख्य मार्ग पर जरीडीह मोड़ से लंगूरडीहा तक लगभग 3 किलोमीटर कच्ची सड़क आजादी के 78 वर्ष बाद भी लोग कीचड़मय सड़क पर चलने को बाध्य हैं. इसके बावजूद आज तक उक्त सड़क का कालीकरण नहीं हो सका है.

By MAYANK TIWARI | August 21, 2025 12:19 AM

बता दें कि उक्त सड़क जरीडीह मुख्य बाजार से लंगूरडीहा होते हुए तेलियाडीह मोड़ को जोड़ने का काम करती है. यह मोड़ कोडरमा जोरासांख मुख्य मार्ग को जोड़ता है. इतना ही नहीं उक्त सड़क केंदुआटांड़, रोहनियाबेड़ा, जमुआ थाना क्षेत्र के धुरगड़गी व राजधनवार थाना क्षेत्र के प्रयासो व पंदनाटांड़ गांव को जोड़ने का काम करती है. इससे होकर प्रत्येक दिन हजारों लोगों का आवागमन लगा रहता है.

छात्रों व व्यवसाइयों को लेकर चलते हैं बड़े बड़े वाहन

ज्ञात हो कि जरीडीह में जमा दो उच्च विद्यालय जरीडीह के अलावा कई निजी स्कूल संचालित होते हैं. इस वजह से छात्र छात्राओं के आवागमन के साथ साथ व्यवसाय से जुड़े बड़े बड़े वाहन 24 घंटे चलते रहते हैं इसके बावजूद आज तक सड़क का कालीकरण नहीं हो पाया है.

क्या कहते हैं स्थानीय ग्रामीण

उक्त सड़क पर मनरेगा योजना के तहत एक दो बार मिट्टी मोरम का काम किया गया था, परंतु बरसात में बड़े बडे गड्ढ़े बन जाने के बाद जिप सदस्य के पति डा. सलीम अंसारी से बात की गयी तो उनके द्वारा वर्ष 24 में क्रसर का डस्ट गिराकर गड्ढे को भरने का काम किया गया था. इस वर्ष लगातार भारी बारिश होने व बड़े बड़े वाहन के चलने के कारण सड़क कीचड़मय हो गयी है. सड़क के निर्माण के लिए उपायुक्त से लेकर आलाधिकारियों को ग्रामीणों के द्वारा संयुक्त आवेदन दिया गया हैं. – सिकंदर वर्मा.

ग्रामीणों के लिए उक्त सड़क काफी महत्वपूर्ण है जो कई गांवों को जोड़ने का काम करती है. बरसात के कारण बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं. इससे आवागमन में काफी दिक्कत होती है. कीचड़मय सड़क की स्थिति यह है कि नजर हटी तो दुर्घटना घटी वाली स्थिति यहां बनी रहती है. विधायक नागेंद्र महतो से वे कई बार बात भी कर चुके हैं, पर वे सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं. – सतेंद्र राम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य.

क्या कहते हैं एसडीओ

विभागीय एसडीओ सुरेश पासवान ने कहा कि सड़क के कालीकरण को लेकर प्रस्ताव गया हुआ है. वह निविदा में फंसा हुआ है. संभवत: एक दो महीने के अंदर निविदा पूरी हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है