Giridih News : बारिश ने खोली नगर निगम के स्वच्छता अभियान की पोल

Giridih News : पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने नगर निगम की स्वच्छता अभियान की पोल खोल कर रख दी है. नगर निगम क्षेत्र में नालियों के जाम रहने की वजह से बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. नालियों में कचरा रहने की वजह से पानी का बहाव सही तरीके से नहीं हो रहा है. इसके कारण शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है.

By PRADEEP KUMAR | March 21, 2025 11:11 PM

नाली जाम रहने से कई इलाकों में जल-जमाव, सड़कों पर बह रहा है गंदा पानी, आवागमन में परेशानी

पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने नगर निगम की स्वच्छता अभियान की पोल खोल कर रख दी है. नगर निगम क्षेत्र में नालियों के जाम रहने की वजह से बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. नालियों में कचरा रहने की वजह से पानी का बहाव सही तरीके से नहीं हो रहा है. इसके कारण शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. ऐसी स्थिति में आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर निगम हमेशा यह दावा करता है कि शहरी क्षेत्र में स्थित नालों व नालियों की सफाई लगातार की जाती है, लेकिन पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी है. शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नालियों के जाम रहने की वजह से पानी का बहाव सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है. जल जमाव के कारण लोगों को गंदे पानी से आना-जाना करना पड़ रहा है.

यहां के लोग हैं सबसे अधिक परेशान

शहरी क्षेत्र के पचंबा, बरवाडीह, कोलडीहा, बोड़ाे, पटेलनगर समेत अन्य इलाकों की स्थिति काफी खराब है. इन इलाकों में पिछले कई माह से नाली जाम पड़ा हुआ है. बार-बार गुहार लगाने के बावजूद नगर निगम ने सफाई पर ध्यान नहीं दिया. अब बारिश हुई, तो लोगों की परेशानी बढ़ा दी. निगम दावा करता रहा है कि 36 वार्डों में सफाई की जाती है. इसके बाद भी कई वार्डों के प्रमुख सड़कों के किनारे गंदगी पसरा हुआ है.

बस स्टैंड की स्थिति बदतर

गिरिडीह बस स्टैंड में स्थित नालियां जाम रहने की वजह से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है और यात्री परेशान हो रहे हैं. स्कूलों के किनारे नाली जाम रहने से बच्चों को परेशानी हो रही है. बता दें कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की जिम्मेदारी आकांक्षा कंपनी को मिली हुई है. इसके बाद भी ठीक से सफाई नहीं हो रही है. भाजपा नेता अमर कुमार सिन्हा ने कहा कि शहरी क्षेत्र के नालों की सफाई जरूरी है. साथ ही साथ डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन नियमित होनी चाहिए, ताकि गिरिडीह शहर साफ व स्वच्छ बना रहे. श्री सिन्हा ने उप नगर आयुक्त से इस दिशा में नियमित मॉनीटरिंग कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है