Giridih News :जमुआ के तीन पत्थर खदानों में हुई छापेमारी

Giridih News :उपायुक्त के निर्देश पर जमुआ अंचल अंतर्गत पत्थर खदानों में छापेमारी अभियान चलाया गया. खोरीमहुआ के एसडीएम द्वारा गठित टीम में शामिल जमुआ के सीओ नरेश कुमार वर्मा, पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार दास, राजस्व उपनिरीक्षक रामनरेश सिंह लताकी के तीन खदानों में छापेमारी की.

By PRADEEP KUMAR | December 7, 2025 10:54 PM

दो खदानों में अवैध खनन किया जा रहा था, जबकि एक खदान विजय राय के नाम से है. अधिकारियों के अनुसार एक अवैध खदान का संचालन शीलू राय व श्यामदेव हाजरा तथा दूसरे का बृजनंदन तिवारी कर रहे हैं. खदानों से निकाले गये पत्थरों की ढुलाई लताकी स्थित उसरी नदी के बीच पत्थर व बोल्डर डालकर बनाये गये अस्थायी मार्ग से की जा रही थी, यह गंभीर मामला और पर्यावरण के लिए घातक है.

टीम की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला

टीम की शिकायत पर जमुआ थाना में विजय राय महतोडीह, शीलू राय परगोडीह व श्यामदेव हाजरा लताकी, बृजनंदन तिवारी के विरुद्ध अवैध उत्खनन व सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाने के आरोप में संबंधी धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन ने कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है