Giridih News : सरिया के होटलों व रेस्टोरेंटों में छापेमारी, दो जोड़ा हिरासत में
Giridih News : सरिया एसडीएम के निर्देश पर गठित टीम ने चलाया अभियान
होटल में छापेमारी करती प्रशासनिक टीम.
Giridih News : सरिया एसडीएम के निर्देश पर गठित टीम ने चलाया अभियानGiridih News : सरिया एसडीएम संतोष गुप्ता के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने मंगलवार की दोपहर से देर रात तक सरिया के एक दर्जन होटलों व रेस्टोरेंटों में औचक छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान सरिया स्टेशन रोड स्थित एरिना गेस्ट हाउस से दो संदिग्ध जोड़ों को टीम ने हिरासत में लिया है. टीम दोनों जोड़ों से पूछताछ कर रही है. सरिया एसडीएम संतोष गुप्ता के निर्देश पर सरिया बीडीओ ललित नारायण तिवारी एवं थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने होटलों में छापेमारी की. टीम को सूचना मिली थी कि सरिया बाजार व आसपास के होटलों में अनैतिक कार्य हो रहा है. टीम ने सरिया के एरिना गेस्ट हाउस, अर्जुन गेस्ट हाउस, बाबा गेस्ट हाउस, संगीता मैरिज हॉल, राजशाही रिसॉर्ट समेत एक दर्जन से अधिक होटलों में सघन जांच-पड़ताल की. इस दौरान इन होटलों में ठहरे यात्रियों की सूची, आधार कार्ड, पता, संपर्क नंबर, रजिस्टर, जीएसटी लाइसेंस, जीएसटी बिल, सीसीटीवी कैमरा, लाइसेंस आदि की जांच पड़ताल की गयी.
होटल संचालकों व मैनेजरों से मांगी गयी सूची
सभी होटल संचालकों व मैनेजरों को इन सभी बिंदुओं पर डाटा, सीसीटीवी फुटेज, यात्रियों की सूची आदि मांगी गयी है. कई होटलों से रजिस्टर एवं अन्य पंजियों को जब्त किया गया है. बीडीओ ललित नारायण तिवारी ने बताया कि एरिना गेस्ट हाउस नामक होटल से दो कमरों से दो संदिग्ध जोड़ों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों जोड़ों को पुलिस को हवाले किया जायेगा. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेगा, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि होटलों या रेस्टोरेंटों संचालन विभागीय नियमानुसार नहीं होने पर उनके विरुद्धध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी अभियान दिन के एक बजे से देर शाम तक चला. टीम में महिला-पुरुष पुलिस जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
