Giridih News :रहनुमा फाउंडेशन ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
Giridih News:रहनुमा फाउंडेशन वे ईद मिलादुन्नबी तथा शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. पुराना प्रखंड कार्यालय के समीप आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि महिला व बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी थीं.
6. गिरिडीह. 24. छात्रा की सम्मानित करतीं बेबी देवी डुमरी. रहनुमा फाउंडेशन वे ईद मिलादुन्नबी तथा शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. पुराना प्रखंड कार्यालय के समीप आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि महिला व बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी थीं. कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज सेवा में बेहतर योगदान देने वाले प्रखंड के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में शिक्षा क्षेत्र में डॉ समशुल हक, मंजूर आलम, याकुब, मौलाना फरीद, स्वास्थ्य क्षेत्र में डॉ मंसूर आलम, मोहसिन आलम व निजामुद्दीन तथा समाजसेवा में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य कारी बरकत अली व मौलाना अब्दुल मोबिन रिजवी शामिल हैं. साथ ही नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों सामिया परवीन, ओवैस रजा, सानिया मोहसिन को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया गया. साथ ही 10वीं, 12वीं स्नातक व स्नातकोत्तर जिसमें उर्दू बोर्ड भी शामिल है की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र को भी सम्मानित मिला. सफल बनाने में पीर बख्श, सादिक अली, मंसूर आलम, गुड्डू मलिक, मुजफ्फर अली, नूर हसन, युसूफ अंसारी, इकबाल अंसारी, युनूस अंसारी, मकबूल अंसारी आदि योगदान रहा. संवाददाता शशि जायसवाल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
