Giridih News :विस्थापितों को नौकरी व मुआवजा देने की मांग को ले झाकोमयू का प्रदर्शन
Giridih News :झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन व विस्थापित मोर्चा ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. विस्थापितों को नौकरी व मुआवजा देने सहित अन्य मांगों की पूर्ति पर बल दिया गया. यूनियन नेताओं-कार्यकर्ताओं और विस्थापितों ने नारेबाजी भी की.
यूनियन के जोनल उपाध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल ने कहा कि यूनियन व विस्थापित मोर्चा ने पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है. ओपेनकास्ट में विस्थापितों की ली गयी जमीन के बदले उन्हें नौकरी व मुआवजा देने की मांग की जा रही है. कहा कि 80 के दशक से यह लड़ाई जारी है. यह इस बात को दर्शाता है कि किस तरह से केंद्र की संस्थान झारखंडियों की जमीन को लूटा है. सीसीएल प्रबंधन को मांग पत्र सौंप कर 15 दिनों का समय भी दिया जा रहा है. इस दौरान मांग पूर्ति नहीं हुई, तो झाकोमयू के बैनर तले 64 विस्थापितों के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. यह आंदोलन मांग पूरी तक जारी रहेगा. तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा. यूनियन के एरिया अध्यक्ष हरगौरी साव छक्कू ने कहा कि ओसीपी में रैयतों का जो जमीन ली गयी है. लेकिन, 40-45 वर्षों के बाद भी विस्थापितों को नौकरी व मुआवजा नहीं मिला है. एरिया सचिव तेजलाल मंडल ने कहा कि विस्थापितों की समस्याओं के समाधान को लेकर सीसीएल प्रबंधन गंभीर नहीं है. विस्थापितों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. इससे विस्थापितों व मजदूरों में भारी आक्रोश है. जरूरत पड़ी, तो आने वाले दिनों में चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा.
प्रबंधन को सौंपा पांच सूत्री मांग पत्र
प्रदर्शन के बाद सीसीएल प्रबंधन के नाम पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इसके माध्यम से विस्थापितों नौकरी व मुआवजा व रोड सेल के माध्यम से स्थानीय लोगों को ट्रक लोडिंग का रोजगार देने, सीसीएल क्षेत्र में बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने, सीसीएल कर्मचारियों की पदोन्नति देने व ओपेनकास्ट का विभागीय स्तर पर संचालन करने की मांग की गयी है. मौके पर देवचरण दास, सीताराम हांसदा, जगत पासवान, नारायण दास, मुख्तार अंसारी, डीलचंद तुरी, पवन कुमार, बंकिम रजक, सुखदेव दास, संजय कुमार, विष्णुदेव कुमार, सोनाराम टुडू, प्रदीप टुडू, मोतीलाल टुडू, मो सिराजुद्दीन, साहेब राम बेसरा, गोविंद साव, पंचानन प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
