Giridih News: परमेश्वर महतो की रिहाई को लेकर बगोदर में प्रतिवाद मार्च
Giridih News: माले नेता परमेश्वर महतो को फर्जी और झूठे मुकदमे में जेल भेजने का आरोप लगाते हुए भाकपा माले ने बुधवार को बगोदर में प्रतिरोध मार्च निकाला.
माले नेता परमेश्वर महतो को फर्जी और झूठे मुकदमे में जेल भेजने का आरोप लगाते हुए भाकपा माले ने बुधवार को बगोदर में प्रतिरोध मार्च निकाला. मार्च में शामिल लोग परमेश्वर महतो को रिहा करो, संघर्ष जारी रहेगा, पुलिस-भाजपा गठजोड़ मुर्दाबाद, भाकपा माले जिंदाबाद सरीखे नारे लगा रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि यह लड़ाई न्याय, सच्चाई और जनाधिकार की प्रतीक है. मार्च में संदीप जायसवाल, पूनम महतो, मुखिया संघ की प्रखंड अध्यक्षा सरिता साव, पूर्व जिला परिषद सदस्य सरिता महतो, पूरन कुमार महतो, कुमुद यादव ने संबोधित किया. मार्च में मुख्य रूप से उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, तेजनारायण पासवान, पूर्व मुखिया संतोष रजक, लीलावती देवी, अख्तर अंसारी, रामचंद्र मंडल, राजू महतो, इलियास अंसारी,अनूप कुमार, विनोद पासवान, अमृत मांझी, चेता मांझी, अशोक पासवान, पंकज कुमार, गुडू राम सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
