Giridih News: बीएड कॉलेज में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन

Giridih News: केएन बक्शी बीएड कॉलेज में मंगलवार को एनएसएस के तत्वावधान में सामाजिक एवं शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By MAYANK TIWARI | August 12, 2025 11:57 PM

केएन बक्शी बीएड कॉलेज में मंगलवार को एनएसएस के तत्वावधान में सामाजिक एवं शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशिक्षुओं ने संस्थान में आम, लीची, आंवला, पपीता, केला, चीकू, नाशपती सहित अन्य फलदार और औषधीय पौधे लगाये. साथ ही दो साल तक इसकी देखभाल करने का भी संकल्प लिया. प्राचार्य डॉ अजीत कुमार सिंह ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाने का एक प्रयास है. इस अभियान का उद्देश्य मां के नाम पर एक पेड़ लगाकर एक स्थायी स्मृति बनाना है. इस दौरान उपप्राचार्य विनोद कुमार सुमन, डॉ शंकर सिंह, डॉ रंजीत कुमार, प्रो नूतन शर्मा, प्रो नीलेश लकड़ा ने भी अपने विचार प्रकट किये. मौके पर कुंदन पांडेय, बुलबुल कुमारी, अंजली कुमारी, शिल्पी कुमारी, प्रियंका यादव, वर्षा सिंह, हेमंती कुमारी, आबिद अंसारी, गौतम कुमार, सरिता हांसदा, पप्पू जयराज हेम्ब्रम, आनंद वर्मा, सन्नू वर्मा, मितेश कुमार, बेबी साव उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है