Giridih News :नाली का पानी सड़क पर बहने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी
Giridih News :तिसरी प्रखंड की बरवाडीह पंचायत के भीता टोला में नाली का पानी सड़क पर बहने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है.
तिसरी प्रखंड की बरवाडीह पंचायत के भीता टोला में नाली का पानी सड़क पर बहने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. बरवाडीह के भीता गांव में पांच सौ से ज्यादा घर हैं. एक हजार से अधिक आबादी है. कुछ वर्ष पूर्व बरवाडीह मुख्य सड़क के किनारे नाली बनायी गयी थी, जो पूरी तर भर गयी है. सड़क के दोनों ओर घर हैं. घरों का पानी नाली में नहीं जाकर सड़क पर बहता है. इससे आवागमन में परेशानी होती है. ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन से गुहार लगायी, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई. ग्रामीण गंदे पानी से होकर आना-जाना पर मजबूर हैं. उमेश यादव, कैलाश साव, अशोक यादव, चांदो यादव, पारस यादव, कांग्रेस यादव, कुलदीप साव, विकास साव व पंकज साव ने बताया कि दो साल से अधिक समय से सड़क पर नाली का पानी बह रहा है, लेकिन इस पर किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है. कहा कि यदि बरवाडीह स्कूल से लेकर बरवाडीह मंदिर तक पीसीसी सड़क बना दी जाये, तो समस्या का समाधान हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
