Giridih News: सड़क किनारे बने गोफ से राहगीरों की बढ़ी परेशानी

Giridih News: राजधानी रांची और उप राजधानी दुमका को जोड़ने वाले धनवार-सरिया मुख्य मार्ग के केंदुआ पुलिया के पास रोड से सटे किनारे बरसात में बड़ा गोफ बन गया है. मेन रोड से सटे किनारे बना गोफ कभी भी खतरनाक साबित हो सकता है.

By MAYANK TIWARI | August 6, 2025 12:27 AM

इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों बड़ी गाड़ियों का परिचालन होता है. सावन में यह संख्या हजारों में पहुंच जाती है. रांची, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, रामगढ़ आदि से सुल्तानगंज की ओर देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों का दिन-रात कारवां चलता रहता है. स्थानीय नागरिक बालेश्वर यादव ने बताया कि गोफ के कारण पिच रोड तक खोखला हो गया है. इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. हालांकि स्थानीय लोगों ने उस जगह लाल झंडा लगाकर खतरे का निशान बना दिया है, पर दुर्घटना के अंदेशे से इनकार नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष निरंजन तिवारी, भाजपा नेता राजेंद्र यादव, मुखिया कार्तिक दास, बालेश्वर यादव, सत्यम सिंह, घनश्याम यादव, महेंद्र यादव, अर्जुन मोदी, त्रिवेणी महतो, हरि यादव, विजय यादव, राकेश दूबे, गोविंद यादव, दिगंबर यादव आदि ने प्रशासन व विभाग से गोल्फ को तत्काल भरकर उस जगह रोड दुरुस्त करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है