Giridih News :पूर्ववर्ती छात्रों ने बस पड़ाव में लगाया वाटर एटीएम

Giridih News :बगोदर हाइस्कूल के 1986 बैच के विद्यार्थी लगातार लोगों को सुविधा देने का काम कर रहे हैं. बुधवार का बगोदर बस पड़ाव में वाटर एटीएम मशीन लगाकर लोगों को राहत देने का काम किया.

By PRADEEP KUMAR | April 9, 2025 11:02 PM

बगोदर हाइस्कूल के 1986 बैच के विद्यार्थी लगातार लोगों को सुविधा देने का काम कर रहे हैं. इसी के तहत बगोदर बस पड़ाव में बुधवार को वाटर प्यूरीफायर शीतल जल की मशीन लगवायी. इससे बगोदर यहां आने वाले यात्रियों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. यहां पर राज्य के विभिन्न क्षेत्र की बसों के साथ-साथ बिहार-बंगाल की भी बसें आती हैं. गर्मी में यात्रियों को पानी के लिए भटकना पड़चा था. वाटर एटीएम लगने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी. पूर्ववर्ती छात्र शंकर दयाल ने बताया कि उनका बैच पिछले तीन वर्षों से बस पड़ाव में प्याऊ लगाता था. इस वर्ष इसका स्थायी समाधान किया गया है. इससे पहले हाइस्कूल में भी वाटर एटीएम लगायी गयी है. पिछले पांच वर्षों से दोस्तों के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर, दिव्यांगों को विभिन्न उपकरण दिया जा रहा है. 1986 बैच बाजार आगे भी ऐसा काम करता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है