Giridih News :मुल्क में अमन-चैन व तरक्की की मांगी गयी दुआ

Giridih News :जिले भर में उल्लास के साथ ईद उल फितर मनायी. ईद को लेकर सोमवार की सुबह से मस्जिदों व ईदगाहों में अकीदत व एहतराम के साथ नमाज अदा की गयी और मुल्क में अमन-चैन व तरक्की की दुआ मांगी गयी. शहर के बरवाडीह ईदगाह, लाइन मस्जिद, स्टेशन रोड, कुरैशी मोहल्ला, भंडारीडी, बोड़ो, मोहनपुर, पचंबा, बुढ़ियाखाद, परातडीह, कोगड़ी, तेलोडीह समेत अन्य इलाके के मस्जिद व ईदगाहों में ईद की नमाज पढ़ी गयी.

By PRADEEP KUMAR | March 31, 2025 10:58 PM

जिले भर में हर्षोल्लास मनी ईद, एक दूसरे से गले मिल कर दी मुबारकबाद मस्जिद व ईदगाहों में अदा की गयी ईद उल फितर की नमाज जिले भर में उल्लास के साथ ईद उल फितर मनायी. ईद को लेकर सोमवार की सुबह से मस्जिदों व ईदगाहों में अकीदत व एहतराम के साथ नमाज अदा की गयी और मुल्क में अमन-चैन व तरक्की की दुआ मांगी गयी. शहर के बरवाडीह ईदगाह, लाइन मस्जिद, स्टेशन रोड, कुरैशी मोहल्ला, भंडारीडी, बोड़ो, मोहनपुर, पचंबा, बुढ़ियाखाद, परातडीह, कोगड़ी, तेलोडीह समेत अन्य इलाके के मस्जिद व ईदगाहों में ईद की नमाज पढ़ी गयी. लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. मस्जिद व ईदगाहों में मेले जैसा माहौल रहा. वहीं, मुस्लिम बहुल इलाके में उत्साह का माहौल रहा. शांति व्यवस्था को ले तैनात रही पुलिस ईद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहर से लेकर गांव तक पुलिस मुस्तैद रही. शहरी क्षेत्र में एसपी डॉ. विमल कुमार, एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम महतो, बीडीओ गणेश रजक समेत प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सदल-बल इलाके में मुस्तैद रहे. इस दौरान एसपी व एसडीओ आदि ने मुस्लिम समुदाय को ईद की मुबारकबाद दी. राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने बोड़ो ईदगाह में पढ़ी नमाज राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने बोड़ो स्थित ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ी. इस दौरान डॉ अहमद ने मुल्क में अमन-चैन व तरक्की की दुआ मांगी. साथ ही लोगों को ईद की मुबारकबाद दी. कहा कि ईद खुशियों और एक-दूसरे के बीच प्यार बांटने का त्योहार है. गांडेय. प्रखंड के महेशमुंडा, बड़कीटांड़, पांडेयडीह, गांडेय, परमाडीह, फुलजोरी, घाटकुल, पहरीडीह, करमई, सलैया, फुलझरिया, ताराटांड, महजोरी समेत अन्य मुस्लिम बहुल गांव के मस्जिद व ईदगाहों में ईद उल फितर की नमाज पढ़ी गयी. शांति व्यवस्था को ले बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मो हुसैन, गांडेय, अहिल्यापुर व ताराटांड़ थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, गुलाम गौस हुस्सामी व सुशांत कुमार चिरंजीवी सदल-बल मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है