Religious news :कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू

Religious news :बड़की सरैया नगर पंचायत क्षेत्र के राजधनवार रोड स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार से पांच दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ सह शिव पुराण प्रतिष्ठा यज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ.

By PRADEEP KUMAR | April 11, 2025 11:32 PM

बड़की सरैया नगर पंचायत क्षेत्र के राजधनवार रोड स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार से पांच दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ सह शिव पुराण प्रतिष्ठा यज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. 221 महिलाएं व युवतियां कलश लेकर गाजे-बाजे के साथ मंदिर परिसर से निकलकर बागोडीह मोड़ होते हुए राजदाहधाम पहुंचीं. यज्ञाचार्ज मनोज पांडेय ने उत्तर वाहिनी खेढुवा नदी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन करवा कलशों में जल भरवाया. पुन: यात्रा वापस मंदिर परिसर पहुंची. यहां कलश स्थापित किया गया. यात्रा के दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान, हर-हर महादेव के जयकारा के साथ पूजा क्षेत्र गूंज उठा. यज्ञ स्थव पर पंचांग पूजन व प्रवेश करवाया गया. प्रधान पुजारी राजेश वर्मा तथा शीला वर्मा ने अनुष्ठान शुरू किया. मंदिर के प्रधान पुजारी कमला पांडेय, गुड्डू वर्मा, राम सुरेश शास्त्री, कृष्णा साव, सुखदेव वर्मा, अजय वर्मा, बबलू पांडेय, शिवशंकर रूपांशु, बैजनाथ मंडल, सीताराम मंडल, नकुल पंडित, वासुदेव वर्मा, मनीष वर्मा, रामजी सिंह, महेंद्र पांडेय सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है