Giridih News: फर्जी डीटीओ बनकर वाहन चालकों से की मारपीट

Giridih News: करीब आठ अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे. इनमें से एक ने खुद को डीटीओ बताया और कागजात की मांग की. कागजात देखने के बाद उन्होंने चालान जब्त कर लिया और चालक शिबू यादव व खलासी राहुल यादव के साथ मारपीट भी की.

By MAYANK TIWARI | October 8, 2025 11:49 PM

गिरिडीह में फर्जी डीटीओ बनकर वाहन चालकों के साथ वसूली और मारपीट का मामला पचंबा थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां कुछ अज्ञात लोगों ने वाहन चालक के साथ मारपीट की और गाड़ी के कागजात छीनकर फरार हो गये. घटना मंगलवार की देर रात की है. वाहन मालिक कोडरमा-तिलैया निवासी विकास कुमार, गुरमीत सिंह और अमर कुमार ने बताया कि उनका ट्रेलर (पीबी-13-बीए-4555) लोहा लोड करके एक होटल के पास खड़ा था. इसी बीच करीब आठ अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे. इनमें से एक ने खुद को डीटीओ बताया और कागजात की मांग की. कागजात देखने के बाद उन्होंने चालान जब्त कर लिया और चालक शिबू यादव व खलासी राहुल यादव के साथ मारपीट भी की.

कार्यालय में नहीं मिले डीटीओ, तो किया हंगामा

मारपीट के बाद पीड़ितों को उनके फर्जी डीटीओ होने की आशंका हुई. मामले को लेकर बुधवार को वाहन मालिक शिकायत करने के लिए जिला परिवहन कार्यालय पहुंचे, लेकिन डीटीओ मौजूद नहीं थे. इस दौरान गुस्साये पीड़ितों ने जिला परिवहन कार्यालय में हंगामा किया. उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की. घायल चालक और वाहन मालिक ने आरोप लगाया कि ये वही लोग हैं, जो कुछ दिन पहले डुमरी स्थित कुलगो टोल प्लाजा के पास वाहन जांच के नाम पर वसूली कर चुके हैं. वहीं जब इस मामले को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है