Giridih News: गड्ढे में फंसी पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी, बाल-बाल बचे

Giridih News: पारडीह-बदवारा मुख्य मार्ग पारडीह मोड़ के पास सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. मोड़ पर सड़क तीन फिट से ज्यादा गहरी हो गयी है. मंगलवार को एक मालवाहक ट्रक गड्ढे में फंस कर उलटने से बाल बाल बची. कड़ी मशक्कत के बाद उसे गड्ढे से बाहर निकाला गया. देर रात को पेट्रोलिंग में निकले पुलिस जवानों का वाहन भी इस गड्ढे में फंस गया. पेट्रोलिंग वाहन चालक को गड्ढे का अंदाजा नहीं लग पाया.

By MAYANK TIWARI | August 21, 2025 12:21 AM

गड्ढे में वाहन के फंस जाने से जवान और अधिकारी वाहन में ही फंस गये. काफी मशक्कत के बाद वाहन को बाहर निकाला गया. इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर जान जोखिम में डालकर गुजरने को विवश हैं. सड़क की मरम्मत नहीं होने से परेशानी खतरे का रूप लेती जा रही है. गड्ढों में बारिश का गंदा पानी जमा होने से राहगीर इसकी गहरायी का अंदाजा नहीं लगा पाता, इससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. ग्रामीणों ने विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की लेकिन अबतक इस दिशा में कोई पहल नहीं हो पायी.

सड़क की मरम्मत करने की मांग

इधर ग्रामीणों का कहना है सड़क की मरम्मत का कार्य की जिम्मेदारी लिए संवेदक जर्जर स्थान को छोड़कर दूसरे साइड से मरम्मत शुरू करा दिया है. बताया संवेदक को शीघ्र मोड़ पर जर्जर सड़क की मरम्मत करनी चाहिए ताकि दुर्घटना से लोग बच सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है