Giridih News :पुलिस ने आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार

Giridih News :घोड़थंभा ओपी के एसआई आरएस तिवारी, एएसआई रामाकांत सिंह के नेतृत्व में ढाकोसारण (दयालपुर) में गाजे-बाजे के साथ पुलिस पहुंची और आरोप की मो फरीद मियां पिता हामिद मियां के घर में इश्तिहार चिपकाया.

By PRADEEP KUMAR | March 30, 2025 10:29 PM

घोड़थंभा ओपी के एसआई आरएस तिवारी, एएसआई रामाकांत सिंह के नेतृत्व में ढाकोसारण (दयालपुर) में गाजे-बाजे के साथ पुलिस पहुंची और आरोप की मो फरीद मियां पिता हामिद मियां के घर में इश्तिहार चिपकाया. वह कांड संख्या 231/24 का आरोपी है. मामला दर्ज होने के बाद से ही वह फरार है. पुलिस कहा कि न्यायालय से बार-बार नोटिस के बाद भी वह हाजिर नहीं हुआ. गिरिडीह न्यायालय के आदेशानुसार इश्तिहार चिपकाया गया है. फरीद पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है. मौके पर आशिक कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है