Giridih News: चोरी की बढ़तीं घटनाओं को ले पुलिस ने व्यवसायियों के साथ की बैठक

Giridih News: प्रखंड के विभिन्न थानों में लगातार हो रहीं चोरी की घटनाओं को लेकर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने गांडेय थाना में व्यवसायियों के साथ बैठक की. बुधवार को गांडेय थाना परिसर में आहूत बैठक में गांडेय, अहिल्यापुर और ताराटांड़ थाना क्षेत्र के व्यापारी शामिल हुए.

बैठक में गांडेय बाजार की तरह अहिल्यापुर और ताराटांड़ थाना क्षेत्र में भी रात्रि प्रहरी की व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात पर सहमति बनी. एसडीपीओ जीत वाहन उरांव ने कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने, व्यापारियों को दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाने, पुलिस गश्ती तेज करने पर जोर दिया जायेगा. कहा कि पुलिस रात्रि में पहरा दे रहे ग्रामीणों की मदद करेगी. एसडीपीओ ने तीनों थाना के थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र के व्यापारी और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करें. मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस को आवश्यक पहल करने की जरूरत है. स्वर्ण व्यवसाय संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप स्वर्णकार ने कहा कि गांडेय क्षेत्र में चोरी की घटनाएं को अंकुश लगाने के लिए हमलोग पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे हैं. हम लोग यथा संभव मदद करने के लिए तैयार हैं और रहेंगे. बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर कमाल खान, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी समेत कई मौजूद थे.

एसडीपीओ ने चोरी की घटना का लिया जायजा

एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बीते दिनों बुधुडीह बाजार स्थित श्रीदुर्गा ज्वेलर्स और बर्तन दुकान में हुई चोरी की घटना का जायजा लिया. बता दें कि उक्त दुकान में सोमवार की रात को चोरों ने चांदी, सोना बर्तन नगदी समेत लगभग 16 लाख से अधिक के समानों की चोरी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MAYANK TIWARI

MAYANK TIWARI is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >