Giridih News :पुलिस ने वन क्षेत्र में चलाया सर्च अभियान
Giridih News :नक्सल गतिविधियों पर नकेल कसने और ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से डुमरी अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस अभियान चलाया गया. नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक सुरजीत कुमार कर रहे थे.
पुलिस टीम ने भरखर, नागलो, परागो, तिलैया, सियारी मोड़ सहित आसपास के जंगली इलाकों और सुदूर गांवों में सघन एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया. टीम ने जंगलों, पहाड़ियों और कठिन इलाकों में पैदल गश्त कर नक्सलियों तथा उनके संभावित समर्थकों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया. तलाशी ली और लोगों से संवाद भी स्थापित किया, ताकि आमलोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाया जा सके.
संदिग्ध को देखने पर पुलिस को सूचना देने की अपील
एएसपी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें. एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि यह अभियान क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखने और नक्सल प्रभाव को समाप्त करने के लिए तलाया गया. आनेवाले दिनों में भी अभियान और तेज किया जायेगा. अभियान में डुमरी इंस्पेक्टर राजेंद्र महतो, डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल तथा जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
