Giridih News: पीएम श्री झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का ऑनलाइन लोकार्पण

Giridih News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 5 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मंगलवार को भारत मंडपम, नई दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By MAYANK TIWARI | July 30, 2025 12:24 AM

कार्यक्रम के अवसर पर झारखंड राज्य के सभी 24 जिलों से एक-एक पीएम श्री विद्यालय का लोकार्पण किया गया. इसके तहत गिरिडीह जिले से पीएम श्री झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय सरिया (गिरिडीह) का लोकार्पण किया गया. छात्रों को संबोधित करते हुए बीडीओ ललित नारायण तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यालयों में सरकार द्वारा आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. बीपीओ अक्षय कुमार प्रभाकरण ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को धरातल पर उतारते हुए सरकार मॉडल स्कूलों का निर्माण कर रही है. वहीं वार्डेन निक्की मिश्रा ने कहा कि सरिया क्षेत्र के लोगों के लिए यह गौरव की बात है. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सरिया रंजीत चौधरी, बीपीओ अक्षय कुमार प्रभाकरण, सीआरपी वीरेंद्र कुमार पांडेय, वार्डन निक्की मिश्रा, शिक्षिका विनीता कुमारी, कुमारी नूपुर, सुशील शर्मा, अंशु कुमारी, बिलकिस मालका, अनुपा कुमारी, रीता कुमारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य व छात्राएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है