Giridih News :पिकअप वैन ने महिला को चपेट में लिया, चालक की पिटाई

Giridih News :गावां कृषि फॉर्म के सामने एक पिकअप वाहन ने एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया. इससे वह बुरी तरह से घायल हो गयी. घटना के बाद वाहन चालक बिहार के नालंदा निवासी संजय सिंह के साथ लोगों ने मारपीट की.

By PRADEEP KUMAR | March 29, 2025 10:37 PM

गावां कृषि फॉर्म के सामने एक पिकअप वाहन ने एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया. इससे वह बुरी तरह से घायल हो गयी. घायल महिला गावां निवासी बालेश्वर यादव की 52 वर्षीय पत्नी आशा देवी है. बताया जाता है कि वह घर के बाहर सड़क क्रॉस कर रही थी. इसी बीच गिरिडीह से बिहार जा रहे पिकअप ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे गावां अस्पताल पहुंचाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रेफर कर दिया गया. घटना के बाद वाहन चालक बिहार के नालंदा निवासी संजय सिंह के साथ लोगों ने मारपीट भी की. किसी तरह पुलिस चालक को भीड़ से बचाकर अस्पताल लायी. यहां उसका भी इलाज चल रहा है. पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है