Giridih News: चूजा भरा पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, चालक-खलासी घायल, सैकड़ों चूजे मरे

Giridih News: बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड अटका लक्षिबागी के समीप हुए सड़क हादसे में पिकअप वैन के चालक और खलासी घायल हो गये.

By MAYANK TIWARI | July 26, 2025 12:52 AM

दुर्घटना शुक्रवार की तीन बजे हुई. जानकारी के अनुसार बनारस से पिकअप वैन में मुर्गी का चूजा लोड कर कोलकाता लेकर जा रहा था. जीटी रोड अटका लक्षिबागी के समीप आगे जा रही एक ट्रक को ठोकर मारने के बाद पिकअप के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं घटना में चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर घटना की सूचना बगोदर पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायल चालक और उप चालक को गाड़ी से निकालकर इलाज के लिए बगोदर अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बगोदर पुलिस अपने कब्जे में लेते हुए बगोदर थाना लाया. घायलों का स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु अन्यत्र रेफर कर दिया गया. घायलों में चालक सुबनेंद्र मंडल, मानस मंडल दोनों मध्यम ग्राम कोलकाता के रहने वाले हैं. वहीं इस घटना को लेकर गाड़ी मालिक विभास कुमार ने बताया कि दुर्घटना में करीब सैकड़ों की संख्या में चूजों की मौत हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है