Giridih News :स्वच्छता के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
Giridih News :स्वच्छता को लेकर चंद्रनगर, कुबरी, मकडीहा आदि गांवों में ढोल बाजे के साथ झाड़ू लेकर निकले जनप्रतिनिधियों ने लोगों को जागरूक करते हुए सड़क किनारे फैले कचरे को हटाया. लोगों से अपने घर व पड़ोस को साफ-सुथरा रखने की अपील की.
लोगों ने नालियों की सफाई की तथा लोगों को कचरा निस्तारण के लिए गड्ढा तैयार करने, सूखा और गीला कचरा अलग रखने की सलाह दी. मकडीहा पंचायती की मुखिया कांति देवी, प्रदीप यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय युवाओं और महिला समूहों की मौजूदगी में लोगों को शपथ दिलायी कि वे अपने आसपास गंदगी नहीं फैलायेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे.
साफ-सफाई से ही बीमारी से बचना संभव
कहा कि गांव की साफ-सफाई से ही बीमारियों से बचाव संभव है. हमें अपने घर, गलियों, सार्वजनिक स्थलों को साफ रखना चाहिये. यह न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि इससे हमारे गांव की छवि भी निखरेगी. मौके पर विनय शर्मा, दिलीप राणा, आनंद कुमार, संजीव कुमार, सुनील राम, अनिल कुमार, संजीव सिंह, गिरधारी प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
