Giridih News: सड़क पर गड्ढों में जलजमाव से राहगीर परेशान

Giridih News: जिले में कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

By MAYANK TIWARI | August 23, 2025 11:45 PM

बदहाल सड़कों के कारण राहगीरों की परेशानी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. सड़कों पर बने गड्ढों में जलजमाव के कारण आये दिन दुर्घटना हो रही हैं.

अलकरिया नदी के पास हमेशा हादसे की बनी रहती है आशंका

इधर पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत स्थित अलकरिया नदी के पास सड़क में गड्ढ़े रहने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. पालगंज-खेताडाबर पथ स्थित अलकरिया नदी के पास सड़क किनारे पानी की निकासी की जगह नहीं देने से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सड़क पर जलजमाव और गड्ढों ने राहगीरों की परेशानी बढ़ा दी है. बारिश का पानी जमा होने से जहां लोगों को आने–जाने में दिक्कत हो रही है तो वहीं बच्चों और दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह खतरनाक साबित हो रहा है.

लोगों ने समस्या के निदान की मांग उठायी

स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द ही इस समस्या का निदान आवश्यक है. बरसात के मौसम में हालात और बिगड़ जाते हैं. पानी के जमाव से बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पालगंज खेताडाबर पथ से पालगंज बस्ती जानेवाली सड़क की मरम्मत कराने और जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है