Giridih News: गणेशोत्सव को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
Giridih News: थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि पर्व-त्योहार हमारी संस्कृति की पहचान है. इसे शांति और परस्पर सहयोग की भावना से मनाना आवश्यक है.
आगामी गणेशोत्सव को लेकर घोड़थंभा ओपी परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने की. मौके पर दोनों समुदायों के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं स्थानीय बुद्धिजीवी उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से गणेशोत्सव को शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया.
थाना प्रभारी ने लोगों से की अपील
थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि पर्व-त्योहार हमारी संस्कृति की पहचान है. इसे शांति और परस्पर सहयोग की भावना से मनाना आवश्यक है. किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक खबर होने पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करने को कहा गया है. इस दौरान ओपी प्रभारी के अलावा बिनोद यादव, संजय कुमार, जयप्रकाश साहा, सुरेश यादव, भोला पांडेय, योगेश्वर कुमार, पिंटू कुमार, रोहित कुमार, राजेश साव, विनय यादव, नकुल राणा, अरुण कुमार, संतोष विश्वकर्मा, सागर मियां, कारू पासवान, शाहाबाद अली, साहेब अली, अजहर अली, मुस्ताक अली, तस्लीम अंसारी सहित क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, बुद्धिजीवी, विभिन्न धर्मगुरु और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
