Giridih News :पतंजलि परिवार का युवा योग महोत्सव शुरू
Giridih News :पतंजलि परिवार गिरिडीह द्वारा आयोजित युवा योग महोत्सव का मंगलवार से सिरसिया स्थित कबीर ज्ञान मंदिर में शुरू हुआ. यह महोत्सव 26 अप्रैल तक चलेगा.
पतंजलि परिवार गिरिडीह द्वारा आयोजित युवा योग महोत्सव का मंगलवार से सिरसिया स्थित कबीर ज्ञान मंदिर में शुरू हुआ. यह महोत्सव 26 अप्रैल तक चलेगा. इसमें स्थानीय युवाओं के साथ-साथ अन्य लोगों को योग व आयुर्वेद के महत्व से अवगत कराया जायेगा. शिविर का आयोजन पतंजलि युवा प्रभारी रंधीर कुमार गुप्ता और भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीनकांत सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है. इसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आए पतंजलि योगपीठ के दो संयासी विश्वदेव व कौशल देव योग व आयुर्वेद का महत्व समझायेंगे. पहले दिन दोनों ने उपस्थि लोगों को योगाभ्यास करवाया. प्रतिभागियों ने आसन, प्राणायाम व ध्यान विधियों को सीखा. शिविर को सफल बनाने में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी परमेंद्र कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति, सक्रिय कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह, सुरेश खत्री, प्रभात खेतान, पिंकी खेतान, प्रेमलता अग्रवाल, उत्कर्ष गुप्ता सहित कई अन्य सदस्यों सक्रिय हैं. मौके पर ब्रजकिशोर गुप्ता, भूपेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, निर्मला कौर, परमेंद्र कौर, लक्ष्मी, छाया, रेखा सिन्हा, आशा सहाय, सीमा देवी, प्रमिला सिन्हा, समता देवी, पूनम देवी, माया घोष आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
