Giridih News :पंचायत सहायक ने सीएम व पंचायती राज मंत्री के प्रति जताया आभार
Giridih News :सदर प्रखंड पंचायत सहायक संघ की बैठक कोवाड़ स्थित हटिया मैदान में हुई. इस दौरान संघ ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय तथा पंचायत सहायक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथुन के प्रति आभार प्रकट किया गया.
सदर प्रखंड पंचायत सहायक संघ की बैठक कोवाड़ स्थित हटिया मैदान में हुई. इस दौरान संघ ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय तथा पंचायत सहायक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथुन के प्रति आभार प्रकट किया गया. बताया गया कि पंचायत सहायक के लंबित मांगों को सरकार ने पूरी की. पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक का नाम बदलकर पंचायत सहायक किया गया और प्रोत्साहन राशि के जगह 2500 रुपये तय की गयी. साथ ही एक साथ तीन माह का 7500 रुपये सभी पंचायत सहायक का भुगतान किया गया. सभी पंचायत सहायक को अपनी पंचायत में सरकारी कार्यों के देखरेख के नियुक्त किया गया है. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप पासवान, सदर प्रखंड अध्यक्ष पंकज वर्मा, प्रदीप वर्मा, संतोष पांडेय, मुकेश कुमार, उमेश वर्मा, देवव्रत पांडेय, अनिल वर्मा, भुनेश्वर वर्मा, राजकिशोर कुमार, राजेश कुमार, जितेंद्र वर्मा, मुश्ताक आलम, अनीता वर्मा, जयश्री वर्मा, अरुण, रामप्रसाद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
