Giridih News :एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन
Giridih News :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह ने भगत सिंह चौक स्थित भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को श्रद्धांजलि दी. वहीं एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह ने भगत सिंह चौक स्थित भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित कि. मौके पर प्रदेश जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू, नगर उपाध्यक्ष राजेश पांडेय, नगर सह मंत्री रोहित बरनवाल, गिरिडीह कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, अनीश रॉय, शुभम तांती, विशाल कुमार, अविनाश कुमार, रवि कुमार, अक्षय उपाध्याय, प्रेम कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
शहादत दिवस पर दी गयी श्रद्धांजलि
बेंगाबाद प्रखंड के पंचायत बदवारा के गांव कोकारची में शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का शहादत दिवस पर ग्रामीण गरीब गुरूबों ने प्रतीकात्मक शहीदी वेदी बनाकर श्रद्धांजलि दी. भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य रामलाल मुर्मू ने कहा कि भगत सिंह भारत के स्वाभिमान के रक्षक ही नहीं, बल्कि देश की दशा और दिशा पर क्रांतिकारी विचार देकर शहीद हुए. मौके पर जयनारायण सिंह, राजेंद्र सिंह, हुरो तुरी, चारो सिंह, दामोदर सिंह, थानु पंडित, शत्रुधन सिंह, नारायण सिंह और किरण सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
