Giridih News: शिबू सोरेन के निधन पर संगठनों ने शाेक जताया
Giridih News: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर जगह-जगह लोगों नें उन्हें श्रद्धांजलि दी. लोगों ने गुरुजी के निधन को देश के लिए कभी न भरी जा सकने वाली क्षति बतायी.
झारखंड अलग राज्य बनने में शिबू सोरेन का पूरा योगदान रहा है. मेरा उनसे व्यक्तिगत लगाव था और मैं उनका अधिवक्ता भी रह चुका हूं. वह मेरे आवास पर आये थे. उनकी भरपाई नहीं हो सकती है. – प्रकाश सहाय, सचिव, जिला अधिवक्ता संघ, गिरिडीह
दिशोम गुरु को बताया झारखंड का गांधी
शिबू सोरेन के निधन से राज्य के लोगों में शोक है. झारखंड के गांधी थे शिबू सोरेन, जिन्हें आज हमने खो दिया है. इस क्षतिपूर्ति की भरपाई कोई नहीं कर सकता. यह झारखंड के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. – निर्मल झुनझुनवाला, जिलाध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स
गुरुजी का निधन बड़ी क्षति
गुरुजी के निधन से गहरा धक्का लगा है. झारखंड में इस तरह के नेता के चले जाने से बड़ी क्षति हुई है. उन्हें लोगों को अलग राज्य देने में अहम भूमिका निभायी. इस इस क्षति भरपाई नहीं हो सकती है. –
संजय भूदौलिया, कोषाध्यक्ष, माइका एक्सपोर्ट एसोसिएशन,गिरिडीहडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
