Giridih News: विभिन्न संगठनों व स्कूली बच्चों ने भी निकाली यात्रा
Giridih News: स्वतंत्रता दिवस के पूर्व धनवार प्रखंड अंतर्गत डोरंडा में मंगलवार को देशभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब सैकड़ों देशप्रेमी हाथों में तिरंगा थामे मुख्य सड़क पर उतरे और भारत माता की जय, वंदे मातरम तथा जय हिंद के नारों से पूरा क्षेत्र गूंजा उठा.
तिरंगा यात्रा स्थानीय सामाजिक संगठनों, स्कूली बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों की सहभागिता से निकाली गयी जिसमें विभिन्न जाति, धर्म और वर्ग के लोग शामिल हुए. यात्रा का शुभारंभ शिवदुर्गा न्यास मैदान से शुरू हुआ, जो बाजार होते हुए बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस चौराहा और मुख्य मार्गों से गुजरते हुए वापस अनुमंडल कार्यालय के रास्ते मंदिर तक पहुंचकर सम्पन्न हुई.
ढोल-नगाड़ों की धुन पर झूमते रहे लोग
यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों, ढोल-नगाड़ों और बैंड बाजों की धुन पर लोग झूमते नजर आए. कई जगह स्थानीय लोगों ने फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया. स्कूली बच्चों ने तिरंगे के महत्व और आज़ादी की बलिदान गाथा पर नारे और कविताएं प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर राजू पांडेय, सुनीता विश्वकर्मा, दिलीप साहू, विजय सिंह, पुरूषोतम पांडेय, नवल राय, सुनैना अग्रवाल, राजकुमारी सिंह, भागवत पासवान, सुमन सिंह, विजय यादव, ध्रुव पांडे, मनोज साव, बसंत राय, किशोर राम आदि सैकड़ों थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
