Giridih News :मुहर्रम शांतिपूर्वक मनाने को ले ऑनलाइन बैठक

Giridih News :मुहर्रम शांति, सौहार्द्र व व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए बुधवार को खोरीमहुआ अनुमंडल स्तर पर महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक हुई. इसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गयी.

By PRADEEP KUMAR | June 25, 2025 10:38 PM

खोरीमहुआ. मुहर्रम शांति,, सौहार्द्र व व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए बुधवार को अनुमंडल स्तर पर महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन व एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से की. बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना-ओपी प्रभारी व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हुए. अधिकारियों ने अति संवेदनशील संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता, लाइसेंसी व गैर-लाइसेंसी अखाड़ों की जानकारी जुटाने, जुलूस मार्ग चिह्नित करने, शांति समिति बैठक करने, उपद्रवी तत्वों पर निगरानी रखने, पुलिस बल व अन्य आवश्यक सेवाओं की तैनाती तथा ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिये. एसडीपीओ ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ेगी और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. अधिकारियों ने सभी से सामाजिक भाईचारे के साथ पर्व मनाने और प्रशासन को सहयोग देने की अपील की. साथ ही पर्व से पहले सभी तैयारियां समय पर पूरी करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है