Giridih News: सरिया में जमीन विवाद में चले लाठी-डंडे, एक की मौत, दर्जन भर घायल
Giridih News: जुम्मन मियां और तिलक पासवान के बीच एक पुराना जमीन विवाद सरिया एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन है. मंगलवार को एक पक्ष ने विवादित जमीन पर कुछ काम शुरू किया. दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया, तो दोनों पक्ष में बात इतनी बढ़ गयी कि सभी लाठी-डंडे से एक-दूसरे पर प्रहार करने लगे.
सरिया थानांतर्गत मंदरामो (पश्चिम) पंचायत के कुंभाटांड़ गांव में मंगलवार शाम लगभग 5:00 बजे दो पक्षों में जमकर मार-पीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल जुम्मन मियां (80) की मौत बगोदर में इलाज के दौरान हो गयी. जानकारी के अनुसार, जुम्मन मियां और तिलक पासवान के बीच एक पुराना जमीन विवाद सरिया एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन है. मंगलवार को एक पक्ष ने विवादित जमीन पर कुछ काम शुरू किया. दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया, तो दोनों पक्ष में बात इतनी बढ़ गयी कि सभी लाठी-डंडे से एक-दूसरे पर प्रहार करने लगे. इस घटना में दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.
बगोदर ट्रॉमा सेंटर से किये गये रेफर
घायलों में एक पक्ष के तैयब अंसारी, यूनुस अंसारी, साजिद अंसारी, उस्मान अंसारी, कासिम अंसारी तथा दूसरे पक्ष के विनोद पासवान, मुकेश पासवान, तिलक पासवान आदि शामिल हैं. घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से जमीन विवाद चल रहा है. मंगलवार को किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इसमें एक की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हैं. सभी का प्राथमिक उपचार बगोदर ट्रॉमा सेंटर में किया गया. घायलों की गंभीर स्थिति के मद्देनजर बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया है. वहीं जुममन मियां का शव अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
