Giridih News: तीज पर युवक ने प्रेमिका के साथ किया ये काम
Giridih News: आठ दिन पूर्व में युवक तामिलनाडु से गुजरात में रह रही प्रेमिका के पास पहुंचा और युवती (प्रेमिका) को साथ लेकर सोमवार को उसके (युवती) के गांव चौकी आ गया. ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ देख लिया. मामला प्रेम संबंध का होने पर दोनों के परिजनों को बुलाया गया.
तीज के अवसर पर मंगलवार को एक युवक ने अपनी प्रेमिका की मांग भरकर उसे अपना जीवनसाथी बना लिया. मामला भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चौकी गांव का है. जानकारी के मुताबिक जमुई (बिहार) जिले के बटिया थानांतर्गत इटवा (कारीपहरी) निवासी मुन्ना कुमार तुरी (पिता लखन तुरी) का चौकी गांव की एक युवती काजल से प्रेम संबंध चल रहा था. पांच माह पूर्व दोनों की मुलाकात चौकी गांव में एक शादी समारोह में हुई थी. बाद में युवती अपने जीजा के साथ गुजरात चली गयी, जबकि युवक तमिलनाडु में मजदूरी करने लगा. पर दोनों मोबाइल के जरिये संपर्क में रहे. आठ दिन पूर्व में युवक तामिलनाडु से गुजरात में रह रही प्रेमिका के पास पहुंचा और युवती (प्रेमिका) को साथ लेकर सोमवार को उसके (युवती) के गांव चौकी आ गया. ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ देख लिया. मामला प्रेम संबंध का होने पर दोनों के परिजनों को बुलाया गया.
मंदिर परिसर में विधिवत हुई शादी
प्रेमी युगल के परिजनों की सहमति के बाद ग्रामीणों ने मंगलवार को चौकी गांव के दुर्गा मंदिर परिसर में दोनों की शादी विधिवत करवा दी. मौके पर जिप सदस्य उस्मान अंसारी सहित वर व वधु पक्ष के खूभी तुरी, नरेश तुरी, मदनलाल तुरी, विजय सिंह, संजय सिंह, लाछो तुरी, मांझो सिंह, जगदीश तुरी आदि लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
